भैंसाना मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन सम्पन्न

भैंसाना मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन सम्पन्न

200 से अधिक स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया, देशभक्ति के रंग में सराबोर हुआ गाँव

राजगढ़/नरसिंहगढ़ समीपस्थ ग्राम भैंसाना में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का वार्षिक पथ संचलन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता के भाव से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लेकर संघ की संगठन शक्ति और अनुशासन का परिचय दिया।

पथ संचलन गाँव के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकला, जहाँ ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। गाँव का वातावरण राष्ट्रभक्ति और गर्व की भावना से ओतप्रोत नजर आया।

स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए संघ के अनुशासन, संगठन और राष्ट्रसेवा के आदर्शों का संदेश दिया। ग्रामवासियों ने कहा कि ऐसे आयोजन गाँवों में राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक एकता को और मजबूती प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख श्री मोहित राणा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि —

> “संघ अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंडल स्तर पर पथ संचलन का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में प्रत्येक गाँव से स्वयंसेवक सहभागिता कर रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव और सौभाग्य की बात है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं।”

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंडल कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों और स्थानीय युवाओं का विशेष सहयोग रहा।