सिविल अस्पताल आलोट में हुए प्रसव मामले में कारण बताओ नोटिस जारी
आलोट
विभिन्न मीडिया प्रकाशनों के माध्यम से सिविल अस्पताल आलोट में बरामदे में महिला का प्रसव होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वैशाली जैन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय नियमानुसार कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसर ने प्रकरण में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल कादिर , नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती नेहा वैद्य, एएनएम श्रीमती सुनीता सिसोदिया , आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरला, तथा जिला प्रबंधक जय अंबे इमरजेंसी सर्विस को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। पत्र के अनुसार तीन दिवस की समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है उत्तर प्राप्त होने के उपरांत विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।