दुधमनिया गांव में संदिग्ध हालत में अधेड़ व्यक्ति का मिला शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी, टीआई, जांच में जुटी पुलिस
सिंगरौली 7 अक्टूबर। सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया में आज दिन मंगलवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव खून से लथपथ एवं सिर पर गंभीर चोट, ऊपर से शव पर मोटरसाइकिल गिरी को देख गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने इसे साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस से निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है। मौके पर एसडीओपी एवं टीआई सरई पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मृतक रामलीला मंचन में रावण का किरदार निभाता था। उक्त घटना से गांव में शोक व्याप्त है।
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रामाधार प्रजापति बीते दिन कल सोमवार की 10-11 बजे के लगभग घर से अपने पाही भरुही भाठी के लिए धान की फसल देखने के लिए कहकर घर से निकले थे। मृतक के बेटे अजय ने बताया कि पिता रामाधार प्रजापति व दुलारे प्रजापति एवं एक अन्य लोग शाम 7 बजे के लगभग पाही वाले घर पर पीने-खाने के लिए बैठे थे और मुझे कुछ जरूरी काम से घर भेज दिए। इसके बाद रामाधार प्रजापति उम्र 50 वर्ष की हत्या किसके द्वारा की गई यह मालूम नहीं है। परंतु मृतक के परिजनों ने कुशमी क्षेत्र के एक रिश्तेदार पर शक जाहिर किया है। इधर मृतक के बहू का कहना है कि घटना दिनांक से लगभग 10 दिन पूर्व हमारे घर पहुंच हमारे ससुर रामाधार प्रजापति को जान से मारने की धमकी एक नजदीकी रिश्तेदार के द्वारा दी गई थी, जहां वह नशे की हालत में था। घटना की जानकारी लोगों को सरपंच के माध्यम से मिली। सरंपच ने तुरंत इस अंधी हत्या की सूचना सरई थाने में दिया। तदोपरांत सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी घटनास्थल पर पहुंची। इस संदिग्ध व्यक्ति की हुई मौत का पतासाजी के लिए डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली गई। लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर परिजनों से शव को पीएम के लिए भेजने की बात कहीं। तब परिजनों ने शव उठाने से मना कर रहे थे जिस पर सरई थाना प्रभारी एवं उनकी टीम व ग्राम पंचायत दुधनिया के सरपंच हत्यारों को पकड़वाने का पूरा भरोसा दिलाया है। तब परिजनों की सहमति से शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
०००००
बॉक्स
साक्ष्य छुपाने के लिए रचा षड़यंत्र
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने हत्या की साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतक के शरीर के ऊपर उसी का मोटरसाइकिल को सुला दिए थे, जिससे यह पता न चल पाए की हत्या की गई है या एक्सीडेंट है। परंतु घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस प्रथम दृष्टिया में ही मामले को समझ चुकी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रामाधार की मृत्यु उसके सिर पर किसी ठोस चीज द्वारा गहरी चोट देने से हुई है। उसके सिर के चिथड़े उड़ गए हैं, यहां तक की सिर के अंदर की कुछ टुकड़े घटना स्थल पर इधर-उधर बिखरे हुए मिले हैं। यह घटना एक निर्मम हत्या है, जहां प्रथम दृष्टया में देखने से ही पता चल जाती है। इसके अलावा मृतक के सिर पर भारी चोट के साथ ही पीठ पर भी चोट के निशान देखे गए हैं, पुलिस मामले को लेकर काफी सख्ती से हर एंगल में जांच कर रही है। यह घटना सभी लोगों के दिल को झकझोर दिया है। पुलिस ने शव परीक्षण के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
०००००००
इनका कहना है
घटना बहुत ही दर्दनाक है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है और यदि पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है और उसी के आधार पर आगे की विवेचना की जावेगी।
जितेन्द्र सिंह भदौरिया
टीआई, सरई