विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों को साकार रूप प्रदान करता सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगरौली
(सिंगरौली)
सिंगरौली क्षेत्र के लिए गौरव की बात है जहां एक तरफ सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में संपन्न हुई एथलेटिक्स की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र उमंग अग्रहरि 100 मीटर दौड़ में प्रथम, सूरज कुमार 400 मीटर दौड़ में प्रथम, तथा छात्रा ज्योति वैश्य 100 मीटर एवं 400 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान अर्जित कर अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जो कर्नाटक प्रांत के हासन जिले में संपन्न होनी है, वहां के लिए चयनित हुए हैं। विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक गुलाब सिंह के नेतृत्व में भैया बहनों ने यह उपलब्धि प्राप्त की विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष यदुवीर यादव, सह व्यवस्थापक गोपाल जी अग्रहरि एवं विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश पांडे तथा समस्त आचार्य दीदी ने भैया बहनों को बधाई दी है। साथ ही अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है। वहीं दूसरी तरफ प्रांत स्तरीय संस्कृत महोत्सव सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नई बस्ती कटनी में विद्यालय की छात्रा सौमित बेरा निबंध प्रतियोगिता में तथा कक्षा पंचम की छात्रा ज्योति पटेल रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। संस्कृत महोत्सव के प्रतिभागी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयनगर देवास के लिए दिनांक 11. 10.2025 को प्रस्थान करेंगे।