ग्राम सिद्धिखुर्द में पोषण माह कार्यक्रम किया गया आयोजित

ग्राम सिद्धिखुर्द में पोषण माह कार्यक्रम किया गया आयोजित

सासन पावर प्लांट के सहयोग से धात्री माताओं को बेबी किट का किया गया वितरण

(सिंगरौली)
जिले मे 17 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक सभी शासकीय विभागो द्वारा कैलेन्डर आधारित गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महिला विकास विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत सिद्धिखुर्द में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती धात्री महिलाओ, किशोरिया को पौष्टिक आहार का प्रति दिवस सेवन करे के साथ ही समय समय पर अपनी स्वास्थ्य जॉच तथा टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। वही शासन पावर प्लांट के सहयोग से गर्भवती धात्री महिलाओ को बेबी किट का वितरण किया गया। वही महिला बाल विकास विभाग द्वारा नगर परिषद बरगवा मंगल भवन मे पोषण प्रदर्शनी आयोजित कर आम लोगो को पोषण के प्रति जागरूक किया गया साथ ही आभा आईडी बनाने के लिए प्रेरित किया गया।