ढोटी तालब तथा ट्रामा सेटर में जन सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान
समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी से साकर होगा स्वच्छ नगर का सपनाः-सहायक आयुक्त
(सिंगरौली)
जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त सविता प्रधान के कुशल मार्गदर्शन में नगरीय क्षेत्र मे जन प्रतिनिधियो, आम जनो के सहयोग से नगर निगम की सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी रूपाली द्विवेदी के नेतृत्व में बृहद स्तर पर साफाई अभियान चलकर आम लोगो को अपने आस पास की जगहो को स्वच्छत रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वही आज स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन प्रतिनिधियो के सहायोग से सर्व प्रथम ढोटी तालाब के आस पास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया। तत्पश्चात जिला चिकित्साल सह ट्रामा सेंटर में पार्षद अनिल बैस, ट्रामा सेंटर में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियो सहित उपस्थित जन प्रतिनिधयो के सहयोग से व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सहायक आयुक्त ने उपस्थित आम लोगो को स्वच्छता को अपने आम जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करते हुये कहा गया कि समाज के प्रत्येक वर्ग की संक्रिय भागीदारी से स्वच्छ नगर का सपना साकार होगा। उन्होने कहा कि आप सब अपने आस पास की जगह स्वच्छ रखे घरो से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग कर निगम के कचरा वाहन में डाले कचरे को खुली जगहो में बिलकुल नही फेके।
सहायक आयुक्त ने यह भी कहा कि निगम के कचरा वाहन अगर समय पर आपके कालोनियो मे नही पहुचते तत्काल इसकी शिकायत स्वच्छता हेल्प लाईन नम्बरो करे। अपके शिकायतो का तत्काल समाधान किया जायेगा। उन्होने ट्रामा सेटर के आस पास फल, खान पान की दुकानो का संचालन करने वाले दुकानदारो से कहा कि अपने दुकानो से निकलने सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग डस्टबीन मे रखे निगम के कचरा वाहन आने पर उनमे कचरा डाले अपने आस पास की जगह को स्वच्छ रखे। सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग प्रतिबंधित है इसका उपयोग करने पर आप लोगो के उपर जुर्माना लगाने की कार्यवाही भी की जायेगी। इस अवसर वरिष्ट समाज सेवी अवनीश दुबे, सफाई निरीक्षक पवन बरोडे, आईसी मैनेज आशीष शुक्ला सहित ट्रामा सेंटर के अधिकारी कर्मचारी गण आमजन उपस्थित रहे।