जरूरतमंदों को चेक पोस्ट पर रमेशचन्द्र तिवारी ने कराया भोजन।
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत कोविड-19 के मद्देनजर संचालित झोखो चेकपोस्ट पर तैनात ऑन ड्यूटी कर्मचारियों की अनोखी पहल भरपेट भोजन कराया जाने की चर्चा चार हो रही है जहां सहायक चेक पोस्ट प्रभारी रमेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अलग से जरूरतमंद असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था लगातार की जा रही है जिससे भूले भटके पहुंचे भूखे प्यासे लोगों को भरपेट भोजन निरंतर कराया जा रहा है जो प्रशंसनीय दृष्टिकोण से देखा जा रहा है आज 50 से भी ज्यादा लोगों को भोजन कराया गया राजस्व निरीक्षक बीके पाण्डेय पटवारी रमाशंकर बैस पटवारी आलोक द्विवेदी पटवारी प्रणव पांडेय पटवारी सौरव सिंह पटवारी दिनेश भामर पटवारी सौरव तिवारी के सहभागिता से जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।