शॉर्ट सर्किट से कोल वाहन में लगी आग घंटों धु धु कर जलता रहा ट्रक थोड़ी ही देर में हुआ खाक

शॉर्ट सर्किट से कोल वाहन में लगी आग घंटों धु धु कर जलता रहा ट्रक थोड़ी ही देर में हुआ खाक

बुधवार सुबह सिंगरौली जयंत मार्ग पर हुए हादसे में एक ट्रक जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि *आग शार्ट सर्किट* के कारण लगी जिसने बहुत जल्द पूरे कोल वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह *हाईवा क्रमांक UP 64T 9499* सिंगरौली से निगाही खदान में कोयला लोड करने जा रहा था की सिंगरौली बैढ़न मुख्य मार्ग पर जयंत लोडिंग पॉइंट के पास अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन में आग लग गई। जब तक चालक कुछ समझ पाता है आग ने पूरे वाहन को अपने चपेट में ले लिया था। किसी तरह चालक और खलासी ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद स्थानीय राहगीरों ने दमकल विभाग को सूचना दी परंतु दमकल वाहन के पहुँचने तक वाहन लगभग पूरी तरह से जल चुका था। किसी प्रकार दमकल विभाग ने वाहन में लगी आग पर काबू पाया।