लॉकडाउन का पालन कराने में चितरंगी तहसीलदार व टीआई रहे शख्त
सिंगरौली जिले को कोरोना से मुक्त कराने एवं बढ़ते संक्रमण के चैन तोड़ने के लिए हरसंभव तत्परतापूर्वक जिला प्रशासन से उपखंड प्रशासन तक कमर कसा हुआ है उसी तारतम्य में चितरंगी तहसील कुनाल राउत के साथ में थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज उपनिरीक्षक लालमणि साकेत उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहानअपने दल बल के साथ दिन भर चितरंगी कस्बा सहित देहात के गली मोहल्ले तक चौकसी के साथ निगरानी करते रहे जहां परिंदा तक पर नहीं मार सका जहां लॉकडाउन का पुर्ण असर देखा गया।कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को जड़ से मिटा कर फिर से खुशहाल जीवन की बहाली के लिए निरंतर पुलिस और प्रशासन की कड़ी मशक्कत का ही परिणाम है जो अब धीरे धीरे जिले मे कोरोनावायरस का प्रकोप एकदम कम हो रहा है। नैतिक जिम्मेदारी को समझकर घर में सुरक्षित रहें निश्चय ही सफलता अब करिब है।