सीधी सांसद रीती पाठक ने लगवाया कोविड वैक्सीन का पहला डोज
सांसद ने कहा सीधी संसदीय क्षेत्र के वासियों जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष है वैक्सीन अवश्य लगवायें
सिंगरौली 6 मई। गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढऩ में सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। श्रीमती पाठक ने विगत दिनों अपना पंजीयन कराया था तथा शेड्यूल करके आज की तिथि निर्धारित की थी। सांसद के साथ उनके परिवार जन तथा सहयोगियों ने भी टीकाकरण कराया।
वैक्सीन लगवाने के बाद सीधी सांसद रीति पाठक ने नागरिकों से अपील किया कि 18 से 44 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया गया है। इसी तारतम्य में आज मैंने पहला डोज लगवाया। आप सभी से अपील है की अपना पंजीयन कराकर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अगुवाई में मध्यप्रदेश सरकार यह टीकाकरण नि:शुल्क करा रही है। आगे श्रीमती पाठक ने सभी संसदीय क्षेत्र वासियों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की। इस अवसर पर सिंगरौली भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल,मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, मुकेश तिवारी, अनूप देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनके जैन व अनुराग त्रिपाठी मौजूद रहे।