शराब माफिया के कब्जे से 72 लीटर अवैध शराब पुलिस नें किया जब्त आरोपी हुआ गिरफ्तार।
__________________________________
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब बिक्रय की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब का कारोबार कर रहे तस्कर के ठिकाने पर पुलिस की छापामार कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार हुआ है।
सिंगरौलीपुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपीचितरंगी एसएनसिंह बघेल के सतत निगरानी में थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज के नेतृत्व में मनोज सिंह एवं पुलिस टीम नें 72लीटर अवैध महुआ हाथ भठ्ठी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
बता दें कि पुलिस गश्तके दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बसाही में पुलिस की छापमार कार्रवाई में अवैध शराब का कारोबारी किशुन लाल जायसवाल पिता रामदयाल जायसवाल उम्र 42वर्ष निवासी बसाही के कब्जे से 72 लीटरअवैध महुआ शराब बरामद होनें पर थाना चितरंगी में122/21 आईपीसी की धारा 34(2) आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत के मामला पंजीबध्द कर न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक डीएन राज उपनिरीक्षक मनोज सिंह उपनिरीक्षक नागेंद्र शुक्ला सउनि अंजनी सिंह प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पांडेय प्रमोद वैश्य आरक्षक अनुप यादव आरक्षक राजेश मिश्रा की महत्वपूर्ण भुमिका रही।