अनपरा औड़ी में ओम ट्रांसपोर्ट का लापरवाह ट्रेलर चालक ने एक युवक की ली जान।

अनपरा औड़ी में ओम ट्रांसपोर्ट का लापरवाह ट्रेलर चालक ने एक युवक की ली जान।

 

 

सिंगरौली/सोनभद्र

 

आज यानी महाशिवरात्रि के दिन उत्तर प्रदेश अनपरा थाना से कुछ दूरी पर दोपहर के आसपास मध्य प्रदेश की ओर से जा रहा ओम ट्रांसपोर्ट का खाली ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 एटी 5743 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रेलर चलाते हुए एक युवक को रौंद दिया जिस युवक का घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना लगते ही अनपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु दुद्धी भेजा गया

मृतक युवक का नाम मनोज यादव पिता वैजनाथ यादव उम्र २५वर्ष निवासी कुलडोमरी टोला ममुआर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र बताया जा रहा हैं मौत की खबर सुनते ही घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है वही पुलिस ट्रेलर को आपने कब्जे में ले लिया हैं।