मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही अलग अलग जगह से एवं अलग अलग अपराध में आठ लोगों को पकड़कर विभिन्न धाराओं में की गई कार्रवाई
———————————————-
प्रदीप तिवारी की रिपोर्ट
———————————————-
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध शराब एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मैं थाना प्रभारी मोरवा द्वारा अलग-अलग जगह से एवं अलग-अलग अपराध में 8 लोगों को पकड़कर विभिन्न धाराओं में की गई कार्रवाई
आज दोपहर बीट भ्रमण मोबाइल को सूचना मिली की एक व्यक्ति गोल चक्कर एन.सी.एल कालोनी में लोहे का धारदार हथियार लेकर लोगो को डरा धमका रहा है जिस पर मोरवा थाना प्रभारी द्वारा तत्काल आरोपी शिवरतन भुजवा पिता मुन्ना भुजवा निवासी गैस गोदाम को धारदार हथियार वका के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 160/2021 धारा 25(2) आर्स एक्ट कायम किया गया
आज अवैध शराब के खिलाफ अभियान में अनीता देवी पति सियाराम बंसल निवासी हरिजन बस्ती छठघाट के पास दूसरे को दिनेश कुमार साहू पिता लोलईराम साहू निवासी बिरकुनिया एवं तीसरे को गुलाबी साकेत पति रामदुलारे साकेत निवासी बूढ़ीमाई मंदिर तीनो को अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 25 लीटर जप्त कर 34 आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है।
चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जिसमें रामसूरत साकेत निवासी चतरी, रामजनम साकेत निवासी चतरी एवं दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय बैढ़न पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विनय शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक रामनरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अजय पाण्डेय, संजय सिंह परिहार, आरक्षक सुबधि तोमर, रामनरेश प्रजापति, मआर पूजा शामिल थे।