गोवर व गंदगी से पटा है देवसर जनपद कार्यालय का परिसर सरकार का मुंह चिढ़ा रहा है स्वच्छ भारत अभियान ,सीईओ की उदासीनता के वजह से नहीं होती परिसर की साफ सफाई

गोवर व गंदगी से पटा है देवसर जनपद कार्यालय का परिसर
सरकार का मुंह चिढ़ा रहा है स्वच्छ भारत अभियान ,सीईओ की उदासीनता के वजह से नहीं होती परिसर की साफ सफाई

देवसर । सरकार का स्वच्छ भारत मिशन योजना का किस कदर माखौल उड़ाया जा रहा है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है जनपद पंचायत कार्यालय देवसर का परिसर । जहां परिसर के चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ कूड़ा करकट ,कचरा ,गोबर ,व घास ही घास नजर आती है । इस परिसर को देखने मात्र से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके मातहत कितने गैर जिम्मेवार हैं तथा स्वच्छता के नाम पर कागज में लाखों खर्च कर स्वयं अपनी पीठ थप थपाने वालों की असलियत तब सामने आती है जब जनपद कार्यालय का गंदगी से भरा परिसर का अवलोकन किया जाए । यह बता दें कि जनपद पंचायत देवसर मुख्यालय स्थित परिसर जहां हर दूसरे वर्ष उसके कायाकल्प व साफ सफाई के नाम पर लाखों के निर्माण कार्य होते आ रहे हैं जिसने कभी मुरुमी करण, कभी कंक्रीट का निर्माण , तो कभी पीचिंग के कार्य ,किंतु दुर्भाग्य तो देखिए कि उक्त परिसर आज की स्थिति में देवसर का सबसे गंदगी युक्त स्थान नजर आता है । यहां पदस्थ लापरवाह व मतलब परस्त नौकरशाहों को शायद स्वच्छता से कोई सरोकार नहीं ! ये मंच पर व ग्राम पंचायतों को लंबा चौड़ा उपदेश तो अच्छे से देते हैं किंतु जहां खुद के अधीनस्थ कार्यालय के स्वच्छता की बात आती है तो उसे नजरअंदाज करते हैं । यदि ऐसा नहीं है तो फिर पूरे परिसर में गोबर व गंदगी का अंबार क्यों ! केंद्र व प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे इन नौकरशाहों के जिम्मे स्वच्छता अभियान कितना सफल है इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण जनपद कार्यालय का परिसर है तो फिर गांव और ग्राम पंचायतों का क्या हाल होगा इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ।