भाजपा मंडल तियरा ग्राम पंचायत क्षेत्र सिद्धिखुर्द में सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने कई जन कल्याणकारी योजनाओं का किया लोकार्पण
सामुदायिक भवन में आयोजित *जनकल्याण और सुराज अभियान अंतर्गत मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि और लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृति का वितरण एवं आंगनबाड़ी भवन में पोषण वाटिकाओं के लोकार्पण कार्यक्रम* किया गया। इस कार्यक्रम के *मुख्यअतिथि :- श्री रामलल्लू बैस जी विधायक सिंगरौली, विशिष्ट अतिथि श्री एकतीस चंद बैस जी मंडल अध्यक्ष तियरा एवं श्री राधिका प्रसाद बैस जी कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहे श्री अरविंद सिंह जी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी,* कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित:-श्री नृपेंद्र पांडेय जी रिलायंस CSR, श्री शिवराम पनिका जी मण्डल महामंत्री तियरा,श्री प्रेमचंद विश्वकर्मा जी मंडल उपाध्यक्ष,श्री रामधारी वर्मा जी वरिष्ठ भाजपा नेता,श्री पवन सिंह जी मंडल उपाध्यक्ष,श्री नीरज चौबे जी,श्री राजेश शाह जी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका समस्त ग्रामीण जनता महिलाएं बच्चे-बच्चियां भारी संख्या में मौजूद रहे!!