लूट करने वाले दो आदतन आरोपियों को विंध्यनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के नवजीवन बिहार मेन रोड पर बीते 13 सितम्बर को सुबह तकरीबन 5 बजे मारपीट के साथ लूट हुई थी।
विंध्यनगर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुये 24 घंटे के अंदर लूट का पर्दाफांस करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि बीते 13 सितम्बर को फरियादी अमर सिंह चौहान पिता कृष्ण मुरारीलाल सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता क्वार्टर नम्बर बी-231 दुद्धिचुआ जयंत थाना विन्ध्यनगर अपने दोस्त विकास सिंह सेंगर के साथ सुबह तकरीबन 5 बजे अपनी कार स्विफ्ट डिजायर क्रमांक यूपी 64 जेड 2734 से विंध्यनगर होते हुए अपने कमरा दुद्धिचुआ जा रहे थे कि गाड़ी पंचर हो गई, इतने में बाईक क्रमांक एमपी 66 पी 5246 से तीन लड़के आये और गाली गलौच करते हुये मारपीट कर जेब में रखे 3 हजार रुपये और पैन व आधार कार्ड छुड़ा लिये। जहां विकास सिंह सेंगर ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला कायम किया गया। आरोपियों की पतासाजी की गई जहां आरोपी शनी साकेत,अजय साकेत तथा इनका साथी अभिषेक उर्फ झुरई साकेत निवासी सेक्टर 4 घटना को अंजाम दिये हैं । शनी व अभिषेक को गिरफ्तार कर लूटी गई, रकम जो उनके हिस्से में थी नगद 2000 रुपये तथा एटीएम व आधारकार्ड जप्त कर फरार आरोपी अजय साकेत की तलाश की जा रही है ।