जनसुनवाई में 210 लोगों की समस्याओं अवगत हुये कलेक्टर
कई समस्याओ का जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कलेक्टर ने कराया निराकरण
सिंगरौली 21 सितंम्बर जिले के आम नागरिको की समस्याओं के समाधान के लिए हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे किया जा रहा है। कलेक्टर कलेक्टर श्री मीना के द्वारा जन सुनवाई मे प्राप्त आवेदन पंत्रो का तत्परता के साथ निराकरण कराया जाता है। आज की जन सुनवाई के दौरान जिले के 210 लोगो ने अपने समस्याओ से अवगत कराते हुये कलेक्टर को अपना आवेदन दिया गया। जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये कलेक्टर श्री मीना के द्वारा कई आवेदन पंत्रो का जन सुनवाई मे उपस्थित अधिकारियो से त्वरित निराकरण कराया गया। आज की जन सुनवाई के दौरान सर्वाधिक आवेदन विद्युत देयको मे सुधार कराने से संबंधित प्राप्त हुये साथ जिले मे कार्यरत औद्योगिक कंम्पनियो मे रोजगार दिलाने, गंभीर बिमारियो के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता राषि उपलंब्ध कराये जाने के साथ ही नामातरण, वटनवारा, के प्रकरणो के निराकरण कराये जाने से संबंधित प्राप्त हुये। जन सुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आरपी सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।