रेत का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा वाहन जप्त एसडीएम व खनिज की टीम ने रातभर दर्जनभर गांवों का करते रहे भ्रमण, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कम्प

रेत का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा वाहन जप्त
एसडीएम व खनिज की टीम ने रातभर दर्जनभर गांवों का करते रहे भ्रमण, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कम्प

सिंगरौली 9 सितम्बर। बुधवार की शाम से लेकर आधी रात तक एसडीएम नीलेश शर्मा एवं खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला ने दर्जनभर गांवों का संयुक्त रूप से भ्रमण किया। जहां रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन हाईवा वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ चितरंगी थाने में खड़ा कराया गया है। कलेक्टर के निर्देश एवं खनि अधिकारी के मार्गदर्शन में की गयी उक्त कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। खनिज एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश एवं खनिज अधिकारी एके राय व एसडीएम नीलेश शर्मा के सतत् देख-रेख व अगुवाई में 8 एवं 9 सितम्बर को उपखंड चितरंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमई, नौडिहवा, क्योंटली,बर्दी,खटाई,धरौली, गढ़वा, देवरा, पिपरझर, हरफरी, कर्थुआ, नौगई सभी घाटों का भ्रमण कर खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त शिकायतों की सघन रूप से जांच की गई।
जहां चितरंगी से कर्थुआ जाते हुए ग्राम हरफरी में रात्रि के लगभग 1 बजे वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 2110 वाहन मालिक शत्रुजीत सिंह निवासी घोरावल, यूपी 64 एटी 8395 वाहन मालिक अवनीश सिंह निवासी घोरावल एवं यूपी 63 टी 8701 वाहन मालिक दिलीप सिंह निवासी घोरावल उत्तरप्रदेश को खनिज रेत का वाहन क्षमता से अधिक लोडकर बिना अंतरराज्यीय अभिवहन पास के बहरी जिला सीधी से उत्तरप्रदेश के लिये परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्ती कर थाना चितरंगी में सुरक्षार्थ खड़ा कराते हुए कठोर कार्रवाई किये जाने के लिए प्रकरण कलेक्टर के यहां भेजने की तैयारी है। इस कार्रवाई से जहां रेत कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। तो वहीं पूरी रात तक कार्रवाई करने में खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला, राजस्व निरीक्षक ब्रिजेश पाण्डेय एवं एसएफ जवानों की भूमिका सराहनीय रही है।
००००००
इनका कहना है
कलेक्टर के निर्देशन में सतत् रूप से गौण खनिज के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाईयां की जा रही हैं। अवैध उत्खनन, परिवहन करते पाये जाने वाले वाहन चालकों, कारोबारियों तथा मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्र में अवैध रूप से कोई भी कारोबार संचालित नहीं होने दिया जायेगा।
नीलेश शर्मा
एसडीएम, चितरंगी