व्हीआरसीसी कोल परिवहन कंपनी द्वारा उड़ाया जा रहा नियमों की धज्ज्यिां

व्हीआरसीसी कोल परिवहन कंपनी द्वारा उड़ाया जा रहा नियमों की धज्ज्यिां

 

 

 

 

सिंगरौली! कोल परिवहन कंपनी व्हीआरसीसी की मनमानी अब सर चढ़कर बोल रही है। नियमों की अनदेखी करने के बाद भी उक्त कंपनी पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने से उक्त कंपनी के हौसले दिनों दिन और बुलंद होते जा रहे हैं! ज्ञात हो कि कोल परिवहन कंपनी व्हीआरसीसी एस्सार बंधौरा तथा हिण्डालको महान बरगवां में कोल परिवहन का कार्य करती है। सड़क मार्ग से कोल परिवहन कर रही उक्त कंपनी द्वारा जिन मार्गों से कोयला वाहन नहीं गुजर सकते उन मार्गों में भी गाड़ियों को चलाया जा रहा है। सर्वे ऑफ हो चुके कोल परिवहन वाहनो को सड़कों पर बैखौफ दौड़ाया जा रहा है!

 

 

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार व्हीआरसीसी कंपनी द्वारा एसडीएम के आदेशों की पूरी तरह अवहेलना की जा रही है! कोल परिवहन में जो भी नियम कायदे बनाये गये हैं उनको धता बताकर ऐसे वाहन सड़कों पर चल रहे हैं जिनमें लाईटें तक सही से नहीं जलती, कोयला लोड गाड़ियों पर तिरपाल नहीं लगाया जाता जिससे सड़कों पर कोल परिवहन वाहनों द्वारा जमकर प्रदूषण किया जा रहा है! उक्त कंपनी के वाहनों से आये दिन दुर्घटनाएं होती है इसके बावजूद भी कंपनी सुधरने का नाम नहीं ले रही है!

 

 

 

 

पैसे बचाने के चक्कर में होती है नियमों की अनदेखी

 

 

 

जिन मार्गों को कोल परिवहन के लिए नियत किया गया है उनकी दूरी ज्यादा होती है जबकि शॉर्टकट में जाने से तेल बचता है इसलिए कंपनी द्वारा ले देकर अधिकांश शॉर्टकट का रास्ता ही अपनाया जाता है। परिवहन के लिए जो स्पीड निर्धारित की गयी है उसे नजरअंदाज कर ज्यादा चक्कर लगाने की लालच में फूल स्पीड में वाहनों का परिचालन किया जा रहा है जिससे दुर्घटनाएं तो आये दिन हो ही रहीं है पर्यावरण प्रदूषण भी काफी हो रहा है।