वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक UP 65 GT 9350 जप्त एवं कई गाड़ियों पर की गई चलानी कार्रवाई
सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर एवं
चेक पॉइंट प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा देर रात अवैध ओवर लोड राखड़ का परिवहन करने वाले मालवाहक गाड़ियो को चिन्हित कर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया है । विन्धनगर से तेलगवा शक्तिनगर मार्ग पर बिना परमिट, फिटनेस, ओवर लोड अवैध परिवहन एवं अन्य प्रांत से बिना टैक्स जमा किए राखड़ का परिवहन किए जाते हैं जब कि सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग गंभीर है चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है परिवहन विभाग चिह्नित ड्राइवरों के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्यवाही भी करते नजर आ रही है देर रात चेकिंग में विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय समाज सेबियों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया अभियान के दौरान आम जन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित किया गया अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है कि वाहन चलाते समय यातायात एवं परिवहन नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन ना चलाएं
मुख्य सन्देश :-
1. सड़क सुरक्षा है जीवन रक्षा
2. नियम तोड़ेंगे तो हादसे को न्योता देंगे
3. परिवहन नियमों का पालन करें
4. हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है
5. शराब पीकर वाहन न चलाएं
6. बकाया टैक्स जमा करें और सरकार का सहयोग दें
7. मैकेनिकल खराबी दुरुस्त करें दुर्घटना से बचे
8. ब्रेक टायर रहेगा फिट तो आप होंगे हिट
9. किराया सूची चश्पा तो आप नहीं खाओगे झटका
10. कानून का पालन करें और हादसों से बचे
परिवहन विभाग की अपील:-
1. प्रत्येक नागरिक को परिवहन नियमों का पालन करना चाहिए
2. दो पहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट पहने3. चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें
4. निर्धारित कटी सीमा में वाहन चलाएं
5. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें
चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध यात्री बसों,टैक्सी,ऑटो, मालवाहक गाड़ियों में ऑनलाइन-ऑफलाइन चलानी कार्रवाई भी किया गया है