आपात स्थिति में सीपीआर बचायेगा जान-सिविल सर्जन

आपात स्थिति में सीपीआर बचायेगा जान-सिविल सर्जन

 

श्योपुर,कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिंग स्टाफ को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देने का तरीका समझाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. आर. बी. गोयल ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विष्णु गर्ग, डॉ. जितेन्द्र यादव और डॉ. प्रेमराज मीणा मौजूद रहे।
सिविल सर्जन डॉ. आर. बी. गोयल ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नर्सिंग स्टाफ को आपात स्थिति में सही और त्वरित कदम उठाने के लिए सशक्त बनाना है। इस तरह का प्रशिक्षण जीवन रक्षक साबित हो सकता है और जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाने में मदद कर सकता है।
प्रशिक्षण में नर्सिंग स्टाफ को बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को हृदय रुकने, बेहोशी, सांस न लेना, गले में कुछ फंसना या दुर्घटना के कारण सांस रुक जाने जैसी स्थिति में पाया जाए तो तुरंत क्या करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पहले व्यक्ति को समतल स्थान पर लेटाएं, उसकी पीठ थपथपाएं, नाम पूछें और उसकी प्रतिक्रिया देखें। यदि वह प्रतिक्रिया न दे रहा हो और सांस नहीं ले रहा हो, तो तुरंत उसकी छाती के बीच हथेली रखकर दबाव डालें। यह प्रक्रिया 30 बार करें, फिर गैम्बुबैग का उपयोग कर कृत्रिम सांस दें। फिर से 30 बार छाती दबाएं। यह प्रक्रिया 8-10 बार तक जारी रखनी चाहिए जब तक व्यक्ति होश में न आ जाए या मेडिकल टीम पहुंच जाए।