आशा उषा महिला संगठन के द्वारा मानदेय भुगतान नहीं होने पर छिंदवाड़ा कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा जिले मैं आशा उषा कार्यकर्ताओं को दो माह से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ सामने दीपावली का पर्व है जिसको देखते हुए आशा उषा कार्यकर्ता विचलित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची एवं उनके द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें कहा गया कि दीपावली का त्यौहार आने वाला है एवं हमें अभी तक मानदेय नहीं मिला है हमारा दीपावली का त्यौहार कैसे मनेगा हमारा मानदेय अलग-अलग टुकड़े में मिलता है कुछ राज्य सरकार देती है और कुछ केंद्र सरकार से मिलता है इसके अतिरिक्त जितना काम उतना दाम के रूप में हमें मानदेय प्राप्त होता है लेकिन अभी तक हमें हमारा मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है
आज आशा उषा महिला संगठन द्वारा छिंदवाड़ा जिले में पूरे जिले भर की आशा कार्यकर्ताएं हजारों की तादात में थी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा ठाकरे ने बताया कि हमारा विगत दो माह से भुगतान नहीं किया गया और किया भी गया तो अभी आधा अधूरा किया गया है प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित साहिलवर जिला संगठन मंत्री हेमा मालवी जिला संरक्षक संगीता चौधरी तारा जिला कोषाध्यक्ष ममता दीवान साथ में समस्त ब्लॉकों की ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त बहने शामिल रही