एक राष्ट्र, एक चुनाव पर छात्रों के बीच संवाद, युवा पीढ़ी में राष्ट्रहित की नई चेतना जगाने का संकल्प

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर छात्रों के बीच संवाद, युवा पीढ़ी में राष्ट्रहित की नई चेतना जगाने का संकल्प

 

टीकमगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 टीकमगढ़ में गुरुवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर छात्रों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को इस राष्ट्रीय विषय के प्रति जागरूक करना और उनमें राष्ट्रहित के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक डॉ. रोहन राय, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, कार्यक्रम संयोजक संकल्प जैन, प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता सुशीला राजपूत, पुष्पा यादव, मीरा खरे, अरविंद श्रीवास्तव, अजय सिंह गौर, अक्षय सिंह परमार, रतन टाटा, अंकित तिवारी, स्वप्निल तिवारी सहित विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक संकल्प जैन ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर यह छात्र संवाद राष्ट्रहित के नए आयाम तय करेगा। जब युवा पीढ़ी राष्ट्रीय मुद्दों को समझेगी, तभी वे एक मजबूत भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।

पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “युवा शक्ति ही भविष्य का भारत है। आज जो विद्यार्थी यहां बैठे हैं, वही कल के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे। राष्ट्रहित के लिए जो निर्णय आज से लिए जाएंगे, वही कल के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज होंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव देश की आवश्यकता है। बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं, सरकारी संसाधनों पर बोझ बढ़ता है और खर्चों में भारी वृद्धि होती है। यदि सभी चुनाव एक साथ हों तो समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी तथा देश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को इस विषय पर अपने साथियों में संवाद बढ़ाना चाहिए, ताकि नई सोच और राष्ट्रहित का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

मुख्य वक्ता डॉ. रोहन राय ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव केवल राजनीतिक पहल नहीं, बल्कि यह विकास की निरंतरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। हर चुनाव के साथ लगने वाली आचार संहिता से विकास कार्य रुक जाते हैं और सरकारी योजनाओं की गति धीमी पड़ जाती है। एक साथ चुनाव से न केवल सरकारी खर्च कम होगा, बल्कि करोड़ों कागजों की छपाई से होने वाली पेड़ों की कटाई भी घटेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह विषय राष्ट्रहित में रखा गया है और आने वाले समय में यह देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाएगा।

मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार रखे। संवाद के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने इस विषय पर जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछे।