थाने में ‘जमे अफसरों’ पर बरसी किरण अहिरवार — बोलीं, न्याय न मिला तो सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता
लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ प्रभारियों पर पक्षपात के आरोप, एसपी से 15 दिन में कार्रवाई का वादा कांग्रेस ने चेताया—अब चुप नहीं बैठेंगे।
टीकमगढ़। कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार ने जिले के चंदेरा और बम्होरी कला थाना प्रभारियों को तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगी।
जानकारी के अनुसार, किरण अहिरवार ने 2 अक्टूबर को महेवा गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि चंदेरा और बम्होरी कला थानों में पदस्थ थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। दोनों थाना प्रभारियों पर बार-बार एक ही थाने में पदस्थ रहने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अनुसूचित जाति के लोगों पर अनुचित रूप से प्रकरण दर्ज करने के आरोप हैं।
गुरुवार को किरण अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की और एक लिखित शिकायत पत्र भी सौंपा। शिकायत में उल्लेख किया गया कि दोनों थाना प्रभारी लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ हैं। यदि उनका स्थानांतरण होता भी है, तो कुछ महीनों में वे फिर उसी थाने में लौट आते हैं, जो गंभीर संदेह पैदा करता है।
किरण अहिरवार ने बताया कि चंदेरा थाना प्रभारी पर पहले भी गंभीर आरोप लगे थे, जिनकी विभागीय जांच अब तक लंबित है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि स्थानीय जनता में असंतोष भी पैदा कर रही है।
एसपी से मुलाकात के बाद किरण अहिरवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद उन्होंने अपना प्रस्तावित धरना प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया है।
अहिरवार ने यह भी बताया कि उन्होंने लगभग एक वर्ष पूर्व इसी विषय पर पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना को भोपाल में एक ज्ञापन सौंपा था, लेकिन तब से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि यदि इस बार भी न्याय नहीं मिला, तो वे जनआंदोलन के लिए बाध्य होंगी