पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती दीदी के मैहर आगमन पर भव्य स्वागत
नि प्र करमऊ देश के फायर ब्रांड नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री सु श्री उमा भारती दीदी जी के मैहर आगमन पर जिला के फायर ब्रांड नेता अखिल भारतीय वनवासी विकास परिषद के जिलाहित रक्षक प्रमुख और भाजपा नेता नागेंद्र सिंह करमऊ के नेतृत्व में उमा दीदी का भव्य स्वागत किया गया वही नागेद्र सिंह करमऊ ने जिला की क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में अवगत कराया साथ ही संगठन के बारे में दीदी से चर्चा की गई वहीं नागेंद्र सिंह करमऊ ने चर्चा के दौरान बताया कि सतना जिले में या मध्य प्रदेश के किसी भी जिले की बात हो यदि किसी मंदिर व धार्मिक स्थल के सामने शराब की दुकान खुली है उन्हें तत्काल हटाया जाए साथ ही शराब की अबैध पैकारी को रोक लगाई जाये वही उमा दीदी ने नागेंद्र सिंह करमऊ को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नागेंद्र आप हमेशा खुशहाल रहे समाजिक व धार्मिक कार्यों में आप हमेशा कार्य करें प्रमुख रुप से जीतेंद्र उर्मिला कुंवर शिष्य सिंह बाघेल रामखेलावन लोधी बीरेंद्र विश्वकर्मा मौजूद रहे सभी लोग उमा दीदी जी के साथ मां शारदा माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये