पुलिस पेशेवर दक्षता से अपने कर्तव्य का करे निर्वहन: राजेश

पुलिस पेशेवर दक्षता से अपने कर्तव्य का करे निर्वहन: राजेश
डीआईजी ने पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण एवं सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

सिंगरौली पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा रेंज राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस लाईन पचौर का वार्षिक निरीक्षण किया। आज सुबह पुलिस लाईन पचौर पहुंचने पर परेड की सलामी दी गई। इसके उपरांत प्लाटूनों का निरीक्षण एवं मार्चपास्ट का आयोजन किया गया।
निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट टर्न आउट प्रदर्शित करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी प्रशिक्षण और अनुशासन की जानकारी ली एवं जवानों को फिटनेस तथा समयबद्ध कार्य निष्पादन पर विशेष बल देने की बात कही। निरीक्षण उपरांत आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। डीआईजी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने शारीरिक स्वास्थ्य एवं फिटनेस पर विशेष ध्यान देना चाहिए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित भी किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को टीम भावना, आपसी सहयोग और पेशेवर दक्षता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का संदेश दिया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सतत संवाद और आपसी विश्वास बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर एसपी मनीष खत्री, अभिषेक रंजन, एसडीओपी गौरव पाण्डेय, एसडीओपी गायत्री तिवारी, राहुल सैयाम, सूबेदार आशीष तिवारी सहित सभी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।