कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को किया भावविभोर
अटल जयंती पर गूंजे कवियों के स्वरों से बैढ़न का दुर्गा मंडप, सिंगरौली विधायक ने कराया आयोजन
सिंगरौली 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आज दिन गुरुवार की शाम बैढ़न के दुर्गा मंडप सब्जी मंडी परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुई। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह एवं पूर्व सीएसपी गोविंद पांडेय ने संयुक्त रूप से की। मंच का संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक प्रवेंदु दुबे चंचल ने अपने चुटीले अंदाज में किया। कार्यक्रम में स्थानीय व बाहरी कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। नारायणदास भट्ट, रामखेलावन मिश्रा, एसपी शाह, केपी सोनी, विभा तिवारी, कृतिका द्विवेदी कृति, कमल अज्ञान सीधी तथा सुरेश गुप्ता ग्वालियर सहित अन्य कवियों ने राजनीति, समाज, देशभक्ति और प्रेम पर आधारित अपनी सशक्त प्रस्तुतियां दीं। श्रोताओं ने कविताओं पर तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर बैढ़न भाजपा जिला महामंत्री विक्रम सिंह चंदेल, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष संजय दुबे, भाजपा नेता जेपी शाह, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजाराम केसरी सहित अन्य भारी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन अटल जी की स्मृति में राष्ट्र भावना से ओतप्रोत सामूहिक गायन के साथ हुआ।