पहले चोरी के रेत के साथ एक तो अब भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ तस्कर को पकड़ा 

अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ने में जुटी बरगवां पुलिस

 

पहले चोरी के रेत के साथ एक तो अब भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ तस्कर को पकड़ा

 

सीमा पार से गांजे की खेप लाकर बरगवां क्षेत्र में करता था नशे का व्यापार

 

 

प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार अवैध कारोबारियों के विरुद्ध बरगवां पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। बीते माह नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करते हुए कई किलो गांजे के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तो वहीं बीते 24 घंटों के भीतर अवैध रेत के कारोबार में लगे 1 व्यक्ति के गिरफ्तारी के साथ सीमा पार से नशे की खेप लाकर क्षेत्र में तस्करी करने वाले युवक को 6 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित बरगवां पुलिस की एक टीम ने ग्राम कसर के पास से सीमापार से लाई गई गांजे की खेप के साथ अमृतलाल पटेल पिता रामगुलाम पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी रईया थाना रायपुर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश को धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से 6 किलो गांजे की खेप बरामद हुई है, जिसका बाजार मूल्य करीब 50 हजार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी आरोपी को अपराध क्रमांक 09/21 की धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।

 

उक्त कारवाही में एसआई एच एस सोनकर, एएसआई सुरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, जितेंद्र उइके, आरक्षक अशोक यादव, अनूप सिंह, सुरेंद्र भुजवा, नरेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।