ड्रोन कैमरे में भी नजर नहीं आयी शेरनी व दो शावक
सरई का मामला, दिनभर तलाश में लगी रही वन विभाग की टीम, ग्रामीणों की जुटी भीड़
सिंगरौली 18 मई। पिछले कुछ दिनों से सरई बाजार समेत आस-पास गांवों में चर्चा है कि एक शेरनी दो शावकों के साथ अंचल में घूम रही है। कई ग्रामीण इसका दावा करने लगे। तो वहीं आज खबर लगी की सरई रेलवे ट्रैक के समीप झाडिय़ों में शेरनी शावकों के साथ छुपी है। इसकी खबर लगते ही जहां ग्रामीण शेरनी को देखने उमड़ पड़े। वहीं वन विभाग भी सक्रिय हुआ और शेरनी का रेस्क्यू करने तैयारी करने लगी। इस दौरान ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया। लेकिन कहीं भी शेरनी का सिनाख्त नहीं मिला। फिर भी वन विभाग एलर्ट है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक सरई समेत आस-पास के गांवों में इस बात की खबर उड़ी की तीन-चार दिनों से एक शेरनी दो शावकों के साथ विचरण करती नजर आ रही है। यह बात समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। मंगलवार की सुबह रेलवे टै्रक सरई के समीप शेरनी व उसके शावकों को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर दौड़ लगाने लगे। बावजूद किसी के नजर में शेरनी व शावक कैद नहीं हुए। फिर भी काफी देर तक लोग इधर-उधर दौड़ लगाते रहे। इस बीच वन परिक्षेत्राधिकारी रामऔतार साहू भी रेस्क्यू टीम के साथ स्थल पहुंच गये। वन विभाग की टीम घण्टों मशक्कत कर खोज व सिनाख्त लगाने में जुटी रही। सफलता न मिलने पर दोपहर बाद ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया। फिर भी ड्रोन कैमरे में शेरनी व शावकों के कोई सुराग व हलचल नजर नहीं आया। फिर भी वन विभाग पूरी सतर्कता के साथ एलर्ट मूड पर है। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि शेरनी दो शावको के साथ जरूर आई है। ग्रामीणों के बातों पर कितना दम है यह तो कुछ दिन में ही स्पष्ट हो जायेगा।
०००००००
इनका कहना है
ऐसी खबर मिली थी कि शेरनी शावकों के साथ घूम रही है। पूरी तरह से पतासाजी की गयी। ड्रोन कैमरा का भी सहारा लिया गया। दूर-दूर तक कोई सिनाख्त नहीं लगा है। फिर भी वन विभाग की टीम लगातार सर्च करते हुए एलर्ट मूड में है।
राम औतार साहू
वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सरई