काली पट्टी बांधकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया विरोध
सिंगरौली 18 मई। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई सिंगरौली ने आज मंगलवार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए कामकाज किया। तो वहीं मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री म.प्र.शासन भोपाल एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान विकासखण्ड बैढऩ के संविदा अधिकारी, कर्मचारी व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में उल्लेख है कि 5 जून 2018 को संविदा कर्मचारियों के लिए नीति बनायी गयी कैबिनेट में प्रस्ताव पारित हुआ और सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान देने के लिए आदेश प्रसारित हुआ जिसमें महिला बाल विकास, राजस्व, खेल युवा कल्याण, पशु पालन, पीएचई, लोक सेवा प्रबंधक, पुलिस कारपोरेशन जैसे विभागों को 90 प्रतिशत वेतन का लाभ दिया गया है। किन्तु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की फाइल 3 साल के अधिक समय से वित्त विभाग में धूल खा रही है। संविदा कर्मचारी संघ के बनवारीलाल सेन ने बताया कि आज मंगलवार को इसी मांग को लेकर जिल के संविदा स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है और उन्होंने कहा कि यदि मांगों की पूर्ति नहीं की गयी तो प्रदेश संगठन के आह्वान पर आगामी दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन, प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और इसमें कई कर्मचारी पॉजीटिव होने के कारण चपेट में आये। ऐसे पॉजीटिव कर्मचारियों के परिजन भी काल के गाल में समा गये।