चितरंगी डिग्री कॉलेज में सर्व सुविधायुक्त नवीन कोविड केयर सेंटर संचालित
सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार चितरंगी उपखंड अंतर्गत कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु एवं जिले को कोरोना वायरस से मुक्त करनें की युध्द स्तर पर हर संभव तैयारियां तेज हो गई हैं जो चितरंगी के नवनिर्मित शासकीय डिग्री कॉलेज में आधुनिक सुविधायुक्त 20 बिस्तर का नवीन को कोविड- केयर सेंटर तैयार किया गया है।चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा के दिशा निर्देश में तहसीलदार कुनाल राउत ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां हर सुविधा से संपन्न तैयारियां की गई हैं जिससे मरिजों को चिकित्सकीय सुविधा के साथ साथ भोजन पानी,तथा अन्य आधुनिक संसाधन एवं मनोरंजन के लिए समुचित व्यवस्था की गई इससे मरीजों को किसी भी प्रकार का तनाव महसूस नहीं हो सकेगा एवं घर जैसा माहौल बना रहेगा और यहां पर भर्ती हुए मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर जा सकेंगे। तो वहीं आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी इसी तरह से 10 बिस्तर का केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर ली गई है जो दो-तीन दिनों में संचालित हो सकेंगे तथा अलग से 20 बिस्तर का आक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर की तैयारी चल रही है जो एक-दो दिन के अंदर पूर्ण कर ली जाएगी।
तहसीलदार चितरंगी के निगरानी में राजस्व निरीक्षक बीके पाडेय पटवारी रमाशंकर बैस की तैयारियां कराने में महत्वपुर्ण भूमिका रही।