कोरोना से लड़ाई में कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान पेश कर रहे हैं मिसाल।
सिंगरौली जिले में कोरोना की दूसरी लहर के कारण इलाज से जुड़ी सुविधाओं के लिए भटकते संक्रमित लोगों और उनके परिजनों की तस्वीरें देश भर से सामने आ रही हैं ऐसे मुश्किल हालात में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग सामने आए हैं जिन्होंने अपनी निजी कोशिशों से मिसाल पेश की है. इन्हीं में से एक अहम नाम है प्रवीण सिंह चौहान जो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा नेता हैं. यदि कोई कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान से मदद मांगता है तो उस तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है सिंगरौली से आने वाले कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीब असहाय मरीज परिजनों के लिए विशेष मदद अभियान चलाया जा रहा है कोरोना संकट में लोगों के मददगार बनकर उभरे प्रवीण सिंह चौहान अपने काम करने के अंदाज और हर जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत से निभाने के जज्बे के साथ संकट की इस घड़ी में हजारों लोगों के मसीहा बन गए है इस संकट की घड़ी में लगातार जरूरतमंदों तक भोजन राशन मास्क आदि पहुंचा कर मदद की जा रही हैं कोरोना से लड़ाई में कांग्रेस युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान अहम भूमिका निभा रहे है जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं.