चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरबारी में नाला में डूबने से 60वर्षीय वृध्द की हुई मौत

चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरबारी में नाला में डूबने से 60वर्षीय वृध्द की हुई मौत

चितरंगी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सगनरा(दरबारी) के बनिया नाला में एक व्यक्ति के डुब जाने से बिते रविवार की शाम को मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिवधारी पिता दादू लाल सिंह उम्र60 निवासी सगनरा दरबारी की बनिया नाला के गहने पानी में डूबने से रविवार की शाम 6 बजे के आसपास मौत होने के सबंध में घटना की जानकारी बताई गई,जो सोमवार की सुबह नाले से शव बरामद होने लगभग 9:00 बज के तरकरिबन तालाब से शव बरामद कर ली गई।
जिसकी सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थल पंचनामा तैयर करने उपरांत थाना में मर्ग कायम कर लाश पीएम कराया जाने उपरान्त शव को परिजनों के हवाले सुपुर्द किया गया।
घटनास्थल तफ्तीश करने गए पुलिस अधिकारियों से पता चला कि पति पत्नी घरेलू ईंधन के लिए लकड़ी काटने जंगल गए हुए थे वहां पर गहरा नाला होने के कारण मृतक तैर कर उस पर लकड़ी काटने गया था जहां तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने लगी तो वह वापस लौटते समय 15 फीट गहरे पानी में कूद गया जो जामुन के पेड़ से जा टकराया जिससे वृध्द की मौत हुई है।