मायाराम महाविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मायाराम महाविद्यालय के संस्थापक एवं संरक्षक माननीय विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू बैस जी ने मायाराम महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने आशीर्वचन में स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर बलिदानियों को नमन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि समाज के विकास के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी पूर्वक निभानी चाहिए तभी हम समाज के सर्वांगीण विकास को पूरा करने में सफल हो पाएंगे।साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। मायाराम महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री बद्रीनारायण बैस जी ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं महाविद्यालय के विकास कार्यों से अवगत कराया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री जग प्रसाद बैस जी सचिव श्री रामायण प्रसाद बैस जी वरिष्ठ पत्रकार श्री रामयश सिंह जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अविनाश राय ने शुभकामना संदेश के साथ सभी का स्वागत किया एवं महाविद्यालय के भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अपनी बात रखी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे मंच का संचालन श्री रमेश प्रसाद बैस सहा.प्रा. द्वारा किया गया।