समाजसेवी अभय तिवारी एवं अमित तिवारी द्वारा अपने माता पिता के पुण्य तिथि के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 5 में बच्चों को लंच पैकेट तथा पानी बोतल वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को पेयजल आपूर्ति हेतु एक पानी टंकी भेंट भी की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से IHRCCO के पदाधिकारी सत्येन्द्र पासवान, रमन सिन्हा, हरेंद्र राय, राहुल सिंह, प्रमोद द्विवेदी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सूत्रधार जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव जी रहे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद गणों की उपस्थिति रही।