बरगवां क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे बेटे को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

बरगवां क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे बेटे को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

 

सोमवार सुबह बरगवां थाना क्षेत्र के *बड़हरा टोला* में सनसनीखेज हत्या से सनसनी मच गई थी। खेत में अरहर पीट रहे *62 वर्षीय बुजुर्ग सिंह लाल बैगा* को उसके *छोटे बेटे तिलकधारी बेगा* ने हिस्सा बाट को लेकर लाठी से पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी *मां बुधानी बैगा* पर भी उसने प्रहार कर घायल कर दिया था। वहीं घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी की पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही थी। क्षेत्र में हुए इस हृयद विदारक घटना के बाद *नवागत पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी* के कुशल मार्गदर्शन एवं *एसडीओपी राजीव पाठक* की सतत निगरानी में *निरीक्षक आर पी सिंह* द्वारा गठित टीम आरोपी पुत्र की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। जिसे कल देर रात गांव के पास हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में तिलकधारी बैगा ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए लाठी को भी बरामद कर लिया है। वहीं आज आरोपी *तिलकधारी बैगा पिता स्वर्गीय सिंह लाल बैगा* उम्र 35 वर्ष को अपराध क्रमांक 240/23 धारा 302, 307 भादवि के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।