मुख्यमंत्री के घोषण के बाद भी भूमिहीन को नही मिल रहा पट्टा वितरण का लाभ-अमित द्विवेदी
कांग्रेस प्रदेश सचिव के अगुवाई में भूमिहीन गरीबो को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली। शहर में भूमिहीन गरीबो को भूमि पट्टा एवं प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि पर बने गरीबो को प्लाट नही मिलने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा कलेक्टर सिंगरौली के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए गरीबो को पट्टा वितरण का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में कहा है कि नगर पालिक निगम ङ्क्षसगरौली क्षेत्र में शासन की योजनाओं का लाभ गरीब जनता को नही मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री के घोषण के बाद भी नगर पालिक निगम के कई वार्ड जैसे वार्ड क्रमांक 45 एवं वार्ड क्रमांक 28 में भूमिहीन गरीबो को पट्टा वितरण की कोई कार्यवाही नही की जा रही है। हजारों गरीब दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 45 वार्ड के गरीबों को इसका लाभ दिया जाए। वहीं वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद रामगोपाल पाल ने कहा कि नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 45 एवं 28 में जल्द से जल्द गरीबो को जमीन का पट्टा एवं प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में बने लगभग 20 मकान को हटाने के पूर्व गरीबों को भूमि पट्टा देने के बाद ही उन्हें स्थांतरित किया जाए। ज्ञापन के दौरान वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद रामगोपाल पाल,वार्ड 35 के पार्षद रविंद सिंह,वार्ड 36 पार्षद प्रेमसागर मिश्रा, अनिल वैश्य वार्ड 38,वार्ड 43 के पार्षद,खुर्शीद,युका उपाध्याक्ष मनोज शाह,गोरलाल केवट,रामरक्षा केवट,मुन्ना केवट,लाले बियार,रामकृपाल कहार,प्रभु साकेत सहित आधा सैकड़ा गरीब जनता ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे।
००००००००००००००००००