सिंगरौली जिले के मोरवा मेढ़ौली मायाराम महाविद्यालय में मनाया गया पराक्रम दिवस

सिंगरौली जिले के मोरवा मेढ़ौली मायाराम महाविद्यालय में मनाया गया पराक्रम दिवस
स्व. बैस मायाराम शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री बद्रीनारायण बैस जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को मां भारती के वीर सपूत महापुरुष आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अविनाश राय जी ने सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए देशभक्ति की भावनाओं को छात्रों के साथ साझा किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री विजय कुमार चौहान जी द्वारा एवं महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री अखिलेश साहू जी द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री रमेश प्रसाद जी द्वारा मंच संचालन के साथ नेता जी के जीवन की विभिन्न रोचक जानकारियां दी गई। महाविद्यालय के छात्रों ने भी महापुरुष सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।