सिंगरौली जिले में अब फ्री में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज, देश भर में 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान, सिंगरौली में इन हॉस्पिटल में लगेगी वैक्शीन
सिंगरौली 14 जुलाई कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत 15 जुलाई से सरकारी केंद्रों पर 18-59 साल के उम्र के लोगों को फ्री में बूस्टर डोज लगाएगी जाएगी. सरकार इसके लिए विशेष अभियान चला रही है. सरकार के अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, कोरोना 19 के बूस्टर डोज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अभियान चलाया जाएगा.कोविड वुस्टर डोज
18 से 19 वर्ष तक के समस्त हितग्राहियों को निःशुल्क प्रीकाॅशन डोज संचालक टीकाकरण, एन0एच0एम0 भोपाल म0प्र0 द्वारा व्हाट्सएप पर जारी निर्देशानुसार जिले के जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 18 से 59 वर्ष तक के समस्त हितग्राही जो प्रीकाॅशन डोज के लिए पात्र हैं उन्हें दिनांक 15 जुलाई 2022 से प्रीकाॅशन डोज का टीकाकरण निःशुल्क किया जाना है। साथ ही आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को सायं 5ः30 बजे से 18 से 59 वर्ष तक के समस्त हितग्राही को प्रीकाॅशन डोज लगााये जाने हेतु राज्य स्तर से जूम मीटिंग आयोजित की गई है। 1 जिला चिकित्सालय बैढ़न, 2. एनटपीसी हास्पिटल विन्ध्यनगर, 3. नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत 4. सेंट्रल हास्पिटल मोरवा 5. संजीवनी क्लीनिक जैतपुर
6. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवा 7. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार 8. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर 9. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई
10. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास 11. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी 12. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरदह 13. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवजीवन विहार 14. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माड़ा 15. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खनुआ 16. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंघाडोल 17. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरका 18. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरी नयाटोला 19. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गन्नई 20. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगवां 21. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिनगुड़ी
22. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगदरा 23. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लमसरई 24. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्थुआ
25. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खटाई 26. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरसर 27. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौडिहवा 28. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगैया