लोहरा छांदा के पास पिकअप वाहन से चार भैंस बरामद
जियावन पुलिस ने वाहन को किया जप्त, चालक की तलाश जारी
सिंगरौली जियावन थाना क्षेत्र के लोहारा छांदा के पास पुलिस टीम ने दबिश देते हुये एक पिकअप वाहन से चार मवेशी भैंसों को बरामद कर पिकअप वाहन को जप्त करते हुये आरोपी चालक के तलाश में जुट गई है। भैंसो को कहीं काटने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम लोहरा छांदा के पास पिकअप क्रमांक एमपी 66 जेडसी 2280 को रोककर पिकअप में पशु को निर्दयता पूर्वक रस्सी मे बांधकर रखे 4 भैंसों को व पिकअप सहित कुल कीमती 12 लाख रूपये जप्त किया गया। पिकअप का चालक पिकअप को छोड़कर भाग गया है। जप्तसुदा पिकअप एवं 4 भैंसो के साथ थाना वापसी पर आरोपी पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडसी 2280 का चालक के विरूद्ध अपराध धारा-11 पशु क्रूरता अधिनियिम 1960 का अपराध पंजीबध्द कर कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, सउनि मोहनलाल प्रजापति, प्रआर आशीष कुमार द्विवेदी, आर दिनेश कुमार आर अमित कुमार, सौरभ कुमार का योगदान रहा है।