निगम चुनाव की रूपरेखा हेतु सिंगरौली मंडल की बैठक सम्पन्न।

निगम चुनाव की रूपरेखा हेतु सिंगरौली मंडल की बैठक सम्पन्न।

सिंगरौली 22 जून नगर निगम चुनावों की रूपरेखा एवं रणनीति के मद्देनजर भाजपा की सिंगरौली मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। यह अति आवश्यक बैठक निगम के चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय जी के नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल एवं विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य की विशेष उपस्थिति एवं मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय जी ने आगामी मतदान तक बूथ स्तर तक के प्रबन्धन को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किये गये तथा समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को उनके अनुरूप आवंटित कार्यों को पूरी तल्लीनता से सम्पन्न करने का निर्देश दिया गया। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने समस्त कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकारों द्वारा किये गये समस्त जनहित के कार्यों को जनता मे बतायें और भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह करें। हर वार्ड की हर गली और हर दरवाजे तक‌ हमारी दस्तक होनी चाहिए हमें निगम के सभी वार्डों से भाजपा को लीड कराना है ताकि हम महापौर समेत निगम अध्यक्ष पर भी अपना परचम लहरा‌ सकें। विधायक राम लल्लू वैश्य ने अपने उद्बोधन मे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी सिंगरौली को लेकर काफी ज्यादा आश्वस्त हैं और हमको उनके विश्वास को हर कीमत‌ पर बनाये रखना है। हमारे महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा एक ऊर्जावान व्यक्ति हैं अगर हम उनको महापौर बना पाते हैं तो निश्चित ही सिंगरौली विकास की दौड़ में किसी से पीछे नहीं रहेगा। साथ ही हमे यह भी प्रयास करना है कि हमारे अधिक से अधिक पार्षद जीत के आयें ताकि निगम अध्यक्ष पर भी भाजपा का ही उम्मीदवार निर्वाचित हो और परिषद मे भी हमारा बहुमत रहे जिससे नगर सरकार निर्बाध गति से अपना कार्य कर‌ सके। बैठक मे मुख्य रूप से जिला मंत्री अरविंद तिवारी, मंडल महामंत्री आलोक यादव,मंडल उपाध्यक्ष योगेश्वर वैश्य, नम्रता सिंह, विमल‌ गुप्ता तथा समस्त मंडल के‌ पदाधिकारी एवं सिंगरौली मंडल‌ के 12 वार्ड के समस्त प्रत्याशियों समेत मंडल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।