संवेदनशील क्षेत्रों का एसडीएम एवं एसडीओपी ने भ्रमण कर किया निरीक्षण
चितरंगी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीएम चितरंगी विकास सिंह एसडीओपी हिमाली पाठक के द्वारा थाना गढ़वा अंतर्गत के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर फ्लैग मार्च कर जनता के साथ मीटिंग की गई तथा अचार संहिता का अनिवार्य पालन में मौके पर बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम चितरंगी,एसडीओपी चितरंगी के साथ थाना प्रभारी गढ़वा द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण एवं शांतिपूर्वक मतदान कराये जाने हेतु उम्मीदवारों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाने के संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं झगडेलू निम्न ग्रामों जैसे रमडिहा, डिघवार,देवरा तथा चौकी नौडिहवा क्षेत्र के संवेदनशील ग्रामों क्योटली, एवं तमई आदि में एसडीएम चितरंगी विकास सिंह , एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक ,थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक अनिल उपाध्याय, चौकी प्रभारी नौडिहवा पुष्पेन्द्र धुर्वे सहित थाना एवं चौकी स्टाफ द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।संवेदनशील पोलिंग बूथों के उम्मीदवारों व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराये जाने की अपील की गई। वहीं मौके पर 60 लोगों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत बाउंड ओवर कराया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने करने वाले तत्वो की पहचान की जा रही है।
वहीं मिटिंग में मौजूद सभी लोगों को कानून की परिधि में रहकर कार्य करने की कड़ी हिदायत दी गई है तथा।
चुनाव प्रचार करने एवं मतदान के दिन सजग,निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गई।