निर्वाचन कार्य के सुचारू सम्पादन हेतु अधिकारियो कर्मचारियो के मध्य किया गया कार्य विभाजन

निर्वाचन कार्य के सुचारू सम्पादन हेतु अधिकारियो कर्मचारियो के मध्य किया गया कार्य विभाजन

सिंगरौली 19 जून मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा अधिकारियो कर्मचारियो के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। जिसके तहत इव्हीएम के प्रथम रेण्डमाईजेशन हेतु श्री गौरव डी.आई.ओ जिला सिंगरौली को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उनके साथ में एनआईसी शाखा के सभी कर्मचारियो को संलग्न किया गया है। इसी प्रकार इव्हीएम के अंतिम रेण्डमाईजेशन मतदान केन्द्रवार करने हेतु प्रभारी अधिकारी एम.के अंसारी कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू.डी पी.आई.यू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। तथा साथ श्री राम सुहावन सिंह सहायक यंत्री ग्रामीण यंत्रिकी सेवा सिंगरौली को तैनात किया गया है। बैलेट यूनिट में बैलेट पेपर लगाना एवं कंट्रोल यूनिट में पावर पैक लगाना तथा केन्डिडेट सेट करना के लिए समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारियो को तैनात किया गया है। साथ ही श्री अभिषेक सिंह उपयंत्री ग्रामीण यात्रिकी सेवा बैढ़न को नियुक्त किया गया है। ईव्हीएम की सिलिंग कर कंट्रोल रूम में सुरंक्षित रखने हेतु तहसीलदार तहसील सिंगरौली को नियुक्त किया गया है। साथ ही श्री जोर सिंह उपयंत्री ग्रामीण यात्रिकी सेवा को तैनात किया गया है। ईव्हीएम को मतगणना पश्चात जिला निर्वाचन कार्यालय में सुरंक्षित रखवने हेतु उपायुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली, श्री मान सिंह व्याख्याता मास्टर ट्रेनर , विनोद मिश्रा उपयंत्री ग्रामणी यात्रिकी सेवा को तैनात किया गया है।