आखिर कार भाजपा सिंगरौली नगर पालिक निगम के महापौर के लिए चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा पर खेला दांव
1—- क्या सिंगरौली नगर पालिक निगम में भीतरघात की तो आसंका नही
सिंगरौली 14 जून प्रदेश के सबसे चर्चित नगर पालिक निगम सिंगरौली के महापौर प्रत्याशी के नाम फाइनल को लेकर बीजेपी में पिछले एक सप्ताह से चल रहे सस्पेंस पर आज विराम लग गया और पार्टी ने काफी माथापच्ची जद्दोजहद के बाद क्षत्रीय, ब्राह्मण व ओबीसी समाज के 14 दावेदारों को पीछे छोड़ ननि के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा ने महापौर का टिकट हासिल कर लिया। बीजेपी ने श्री विश्वकर्मा के नाम पर मुहर लगा लिस्ट को मंगलवार को 12 बजे सार्वजनिक कर दिया। श्री विश्वकर्मा का नाम सार्वजनिक के बाद समर्थक अपने ही अंदाज़ में बधाई देते हुए कह दिए !फ्लॉवर …….. समझा है क्या! ये फायर चंदे है साला झुकेगा नही! । सिंगरौली राजनीति में बाजीगर के नाम से प्रसिद्ध श्री विश्वकर्मा ने अपनी बाजीगिरी से सभी 14 दावेदारो को धड़ाम कर दिया। नाम घोषणा के बाद महापौर प्रत्याशी श्री विश्वकर्मा का पार्टी कार्यालय में बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओ ने हुआ। अनारक्षित सिंगरौली महापौर की सीट से किस्मत अजमाने क्षत्रीय समाज से कांति देव सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह, ब्राह्मण समाज से गिरिश द्विवेदी, विनोद दुबे, वशिष्ठ पाण्डेय, इंद्रेश पाण्डेय, ओबीसी समाज से राम निवास शाह, पी एन वैश्य, नरेश शाह, दिलीप शाह व अपर समाज से संजीव अग्रवाल, स्वयं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल व राम सुमिरन गुप्ता ने अपनी _अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी लेकिन एक दो को छोड़ दे तो बाकी सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए श्री विश्वकर्मा ने टिकट हासिल कर प्रूफ कर दिया कि वह राजनीति के वाकई में बाजीगर हैं। महापौर प्रत्याशी श्री विश्वकर्मा के पार्टी कार्यालय में बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान राजनीति के चाणक्य सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर के पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम, जिला उपाध्यक्ष सुंदर शाह, रमेश कुशवाहा, विनीता कुशवाहा, राज कुमार दुबे सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओ व समर्थको ने महापौर प्रत्याशी श्री विश्वकर्मा व विधायक श्री वैश्य का माल्यार्पण कर बधाई संप्रेषित किया।