संवेदनशील क्षेत्रों में गढ़वा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संवेदनशील क्षेत्रों में गढ़वा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअनिल सोनकर एसडीओपी हिमाली पाठक के देखरेख में थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक अनिल उपाध्याय के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा झगड़ेलू ग्राम की श्रेणी के आने वाले ग्राम क्रमश:पिपरझर,देवरा,क्योंटिली,तमई, नौडिहवा,लोहदा,पोंडी,लमसरई,कुशाही,बभनदेवा आदि ग्रामों में एरिया डोमिनेशन किया गया।
टीआई अनिल उपाध्याय के मुताबिक नायब तहसीलदार अर्जुन बेलबंसी के मौजूदगी में विशेष ससस्त्र पुलिस बल व थाना गढ़वा के पूरे बल के साथ चौकी प्रभारी बगदरा उनि विनोद सिंह चौकी प्रभारी नौडिहवा उनि पुष्पेंद्र धुर्वे और उनके बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
वहीं टीआई अनिल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान वॉरटियों ,फरारी अपराधियों की तलाश भी क्योंटिली देवरा, पिपरझर में किया गया।