बूथ विजय संकल्प अभियान को साकार करने घर घर पहुंचे कार्यकर्ता।
सिंगरौली 11 जून विगत 10 जून को बूथ वजय संकल्प अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक घरों तक पहुंच कर मोदी सरकार की पिछली 8 सालों की उपलब्धियों को बताया तथा प्रत्येक मतदाता से आगामी चुनावों मेंं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान का आग्रह किया। जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर पर पहुंच कर सरकार के किये गये जनहित एवं राष्ट हित के कार्यों को गिनाया तथा पर्चे बांटे। इसी क्रम मे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल और विधायक रामलल्लू वैश्य द्वारा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 के बूथ क्रमांक 17 तथा वार्ड क्रमांक 29 के बूथ क्रमांक 123,124,140 के घर घर भ्रमण किया गया तथा सरकार के किये गये कार्यों को बताया तथा आगामी चुनावों मे भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष एवं विधायक जी के साथ साथ नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर पहुंचे, भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के पिछले 8 वर्षों मे किये गये कार्यों का व्यौरा मतदाताओं के सामने रखा तथा भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया। मोदी सरकार की पिछले 8 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुये कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार की जन धन योजन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना के बारे मे बताया कि कैसे इन जन हितैषी योजनाओं ने भारत के आम और गरीब जनता के जीवन मे सीधा असर डाला है। वहीं दूसरी ओर कोरोना जैसी महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों तक निशुल्क खाद्यान्न वितरण एवं सभी का निःशुल्क टीकाकरण कर सरकार ने समूचे जगत को हैरत मे डाल दिया है। किसानों के लिये बजट मे पांच गुना बढ़ोतरी हुई कर, समर्थन मूल्य मे बढ़ोत्तरी कर तथा उर्वरक मे अनुदान देकर कृषि को फायदे का धंधा बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। नई शिक्षा नीति एवं नारी सशक्तिकरण के लिये सरकार ने अनेक कार्यक्रम चलाए हैं। देश मे नये मेडिकल कालेज और नये विश्वविद्यालय खोल एवं अनेक कौशल विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कर सरकार ने नया कीर्तिमान बनाया है। भारत मे व्यापार का नया परिवेश निर्मित कर लाखों करोड़ का निवेश कराने मे सरकार सफल रही है जिससे देश मे विनिर्माण एवं निर्यात मे कई गुना बढ़ोतरी दखने को मिली है। देश की तीनो सेनाओं को संसाधनों एवं साजो सामान से सम्पन्न कर देश की सैन्य शक्ति को कई गुना बढ़ाने का काआम सरकार ने किया हैं। आज सरकार ने अपने कार्यों से आत्मनिर्भर भारत के लिये मार्ग प्रशस्त करने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
बूथ विजय संकल्प अभियान मे समस्त जिले एवं मंडलों के पदाधिकारी मोर्चा के पदाधिकारी। तथा समस्त बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई।