एसडीओपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

एसडीओपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के मद्देनजर सिंगरौली जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चितरंगी एसडीओपी हिमाली पाठक द्वारा दिनांक 9/6/2022 को थाना चितरंगी के पुलिस अधिकारियों सहित कर्मचारियों को चुनाव आचार संहिता के परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षण दिया गया एवं सीएम हेल्पलाइन सिकायतों की समीक्षा भी की गई लंबित पाए जाने पर फटकार लगाई गई। थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्व गुंडा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों जैसे चिन्हित लोगों को नकेल कस कर बाउंड ओवर की कार्यवाही करने के लिए एसडीओपी के द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं।
प्रशिक्षण में थाना प्रभारी डीएन राज के साथ उपनिरीक्षक विनय शुक्ला उपनिरीक्षक सउनि अंजनी सिंह गुलाब वर्मा विशेष साकेत एसडीओपी रीडर आईपी सिंह प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश पांडेय आरक्षक चंद्रकेश यादव सहित चितरंगी थाना स्टाफ उपस्थित रहा।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के परिपेक्ष्य में चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना चितरंगी में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए तथा आचार संहिता के विहित आदेशों का पालन करने एवं पोलिंग बूथ पर डियुटी आदि के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
हिमाली पाठक एसडीओपी चितरंगी