कोयला में मिलाने के लिए उड़ीसा से लाई जा रही छाई/चारकोल के 5 वाहन जप्त, चालकों पर मामला दर्ज

कोयला में मिलाने के लिए उड़ीसा से लाई जा रही छाई/चारकोल के 5 वाहन जप्त, चालकों पर मामला दर्ज

मेसर्स रिहंद इंटरप्राइजेज के मालिक की तलाश जारी, जांच में जुटी मोरवा पुलिस

मोरवा पुलिस ने शुक्रवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान कोयले में मिलावट करने के लिए उड़ीसा से लाई जा रही छाई के 5 वाहनों को जप्त किया है। जानकारी अनुसार *ट्रक क्र. CG 15 DF 2635 चालक टुन्नू खान* पिता हमीद खान उम्र 57 वर्ष सा0 नगर जिला गढ़वा झारखण्ड, *CG 15 AC 5350 चालक सुरेश यादव* पिता रामदास यादव उम्र 52 वर्ष सा0 डबूरा थाना नगर (औरंगाबाद) जिला औरंगाबाद बिहार, *CG 15 AC 5576 चालक राजेश दुबे* पिता भुवनेश्वर दुबे उम्र 32 वर्ष सा0 केसरा थाना कमलेश्वरपुर जिला अम्बिकापुर (छ.ग.), *CG15 AC 5352 चालक राजेश कुमार यादव* पिता सतानन्द यादव उम्र 32 वर्ष सा0 जमुई थाना मणिहान जिला मिर्जापुर (उ.प्र.), *CG15 AC 5734 चालक राजकुमार सिंह* पिता कोलेश्वर सिंह धुर्वे उम्र 30 वर्ष सा0 बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर (छ.ग.) भूषा मोड़ खनहना रोड पर मिले। जांच करने पर सभी में उड़ीसा से संदिग्ध *चारकोल/छाई* होना पाया गया, जिसका उपयोग विभिन्न पावरप्लांटो भेजे जाते जो कोयले में मिलावट के लिये होता है। उक्त तथाकथित चारकोल का कोई डिपो भण्डारण सिंगरौली जिले में स्वीकृत नही है तथा गाड़ी के कागजातो में भी तथाकथित रुप से उक्त छाई का स्वामी *मेसर्स रिहन्द इंटरप्रायजेज औड़ी, अनपरा, सिंगरौली, बरगवां, मध्यप्रदेश* लेख किया गया है। मोरवा पुलिस को प्रथम दृष्टया ही स्पष्ट था कही भी धोखाधड़ी से मौका मिलते ही माल डिलेवर हो जायेगा।

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह* द्वारा पूर्व में ही पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये थे कि कोई भी गाड़ी या व्यक्ति कोयले में मिक्सिंग हेतु छाई या चारकोल/डस्ट लाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। अतः कल देर शाम छाई की गाड़ी में मिलने पर *मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* द्वारा *एसडीओपी राजीव पाठक* के निगरानी में उपरोक्त ट्रक को जप्त कर उनके ड्रायवरो के खिलाफ अप.क्रं. 369/22 धारा 379, 511, 420,467, 468, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही *मेसर्स रिहन्द इंटरप्रायजेज औड़ी, अनपरा, सिंगरौली, बरगवां, मध्यप्रदेश* के मालिक की तलाश की जा रही है। साथ ही सिंगरौली क्षेत्र में यह छाई कहाँ उतरनी थी उसकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह उम्मीद जताई है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक की सतत् निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी के साथ सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द चौबे, डी.एन. सिंह, संतोष सिंह, प्रवीण मरावी, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, अर्जुन सिंह, आरक्षक सुबोध तोमर शामिल थे।