संदिग्ध अवस्था में कुएं में मिला लापता युवक का शव हत्या की आशंका, बरगवां पुलिस जांच में जुटी
शनिवार से लापता *सुरेश कुमार वैश्य* का शव मंगलवार सुबह गोंदवाली समीप एक कुएं में तैरता मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं की सूक्ष्म तरीके से जांच कर विवेचना में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंडालको महान परियोजना के सिक्योरिटी विभाग में कार्यरत सुरेश कुमार बीते शनिवार की रात से ही लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी हर संभावित जगह तलाश भी की थी पर उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे गोंदवाली क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के समीप के कुएं में ग्रामीणों ने सुरेश का शव तैरते देख पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर बरगवां निरीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। सूचना मिलने के पश्चात *पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह,* *एसडीओपी राजीव पाठक, बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह*, *गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार* समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचे। जहां उन्होंने शव को कुएं से बाहर निकाल पंचनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले के पड़ताल के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। जानकारी अनुसार मृतक के गले में रस्सी का फंदा लटका हुआ था और मृतक के कपड़े फटे हुए थे, जिस कारण पुलिस भी प्रथम दृष्टिकोण से इसे हत्या से जुड़ा मामला मानते हुए विवेचना कर रही है। *निरीक्षक आर पी सिंह* के अनुसार मौत के तथ्यों का पता पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।