मोरवा पुलिस की बड़ी सफलता,अलग अलग कुल 06 प्रकरणों में फरार चल रहा शातिर बदमाश अमृत सिंह गिरफ्तार

मोरवा पुलिस की बड़ी सफलता,अलग अलग कुल 06 प्रकरणों में फरार चल रहा शातिर बदमाश अमृत सिंह गिरफ्तार

मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली,* जब लंबे समय से फरार चल रहा *शातिर चोर अमृत सिंह पिता प्रेम सिंह गौड़ निवासी बिठ्ठा टोला थाना चितरंगी को पकड़ने में सफलता मिली,* *अमृत सिंह* अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2021 में डकैती की योजना बना रहा था जो मेन रोड स्थित गाड़ियों में ड्राइवरों को मारकर उनका सामान डीजल यादी लूटना चाह रहे थे *जिसमें उसके 4 साथी तो उसी समय पकड़ा गए थे किंतु अमृत सिंह घटना दिनांक से फरार हो गया था,* तथा लगातार पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था बार-बार उसके घर गांव में दबिश देने के बावजूद दूरी का फायदा उठाकर भाग जाता था तभी से ही अपराध का निकाल नहीं हो पा रहा था एक अन्य प्रकरण जिसमें एनसीएल झिंगुरदा के गार्डों को मारपीट कर उनसे मोबाइल छीन कर भाग गया था उस प्रकरण में भी अमृत की तलाश थी साथ ही अन्य चार प्रकरण जिसमें चोरी लूट डकैती एवं मारपीट की धाराएं दर्ज थी जिसमे 2 प्रकरणों में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी था एवं अन्य तीन प्रकरणों में गिरफ्तारी वारंट जारी था, *इन प्रकरणों में भी आरोपी फरार चल रहा था कल थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि-* बदमाश फिर से चोरी के इरादे से रात में खनहना के आसपास दिखाई दिया है जिस पर एक टीम थाना मोरवा की बनाकर रवाना कर आरोपी को खनहना बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया, *जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।*

*उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक- सीके सिंह, सहायक उपनिरीक्षक- संतोष सिंह, दयानंद सिंह, प्रधान आरक्षक- संजय सिंह परिहार ,अर्जुन सिंह, पतरंग सिंह, आरक्षक- सुरेश परस्ते सुबोध तोमर एवं साइबर सेल से सोबाल वर्मा तथा NCL झिंगुरदा के सिक्योरिटी अधिकारी नरेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।*